*किशोरी के साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज…*
_*बागपत समाचार*_
_थाना दोघट क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात सामने आई है। एक किशोरी को कार से अगवा कर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। पीड़ित किशोरी ने इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।_
_*कोतवाली बड़ौत क्षेत्र की रहने वाली* किशोरी ने दोघट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दी गई तहरीर में बताया कि बड़ौत में एक हेल्थ केयर सेंटर संचालक से उसकी जान पहचान थी। क्योंकि उसने सेंटर पर पहले काम किया था। आरोप है कि गत 17 अक्टूबर को सेंटर संचालक ने फोन करके उसे बुलाया और उसकी मुलाकात अपने तीन दोस्तों से कराई। वह उन तीनों लोगों को पहले से ही जानती थी, क्योंकि उनका सेंटर संचालक के पास आना जाना था।_
_*पीडिता का आरोप है कि* सेंटर संचालक ने उसे अपने तीनों दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठाकर भेज दिया। तीनों युवकों ने उसको अगवा कर लिया और बामनौली के जंगल में ले गए। जहां पर कार में ही तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद वह उसे बड़ौत छोड़ कर चले गए। उसने घर पहुंच कर परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर दोघट थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर बिरजाराम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।_