कोटद्वार – कृषि मंडी परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन कोटनाला का अभिनंदन समारोह धूमधाम से मनाया गया,,,।
कोटद्वार गढ़वाल कल शनिवार को नगर निगम प्रेक्षाग्रह में हजारों लोगों की मौजूदगी में नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन कोटनाला के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, अभिनंदन समारोह में क्षेत्र वासियों ने सुमन कोटनाला को बधाई व शुभकामनाएं दी, अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री सुबोध उनियाल व वन मंत्री हरक सिंह रावत का स्वागत कृषि मंडी परिषद अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया, वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सुमन कोटनाला के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि कृषि मंडी का विस्तार व विकास सुमन कोटनाला के नेतृत्व में होगा जो की पौड़ी गढ़वाल के कृषको के लिए एक फायदेमंद स्थान कोटद्वार होगा, जिससे यहां के स्थानीय कृषको को अपने कृषि उत्पादो का उचित मूल्य का लाभ मिलेगा, सरकार द्वारा मंडी परिषद को भरपूर सहयोग मिलता रहेगा,,,
कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री सुबोध उनियाल, वन मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत, लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी, पौड़ी विधायक मुकेश कोहली वह हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी मौजूद रहे,,,।