Uncategorized

देहरादून ऑन लाइन ठगी के मामलों में बढ़ोतरी, देखिये एक दिन में ही कितने लोग हुए जालसाजों के शिकार

देहरादून: दून शहर में ठगों का माया जाल लगातार दिन प्रति दिन फैलता ही जा रहा है। हर रोज अनेकों लोग का शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचने का शिलशिला लगा हुआ है। कल  शुक्रवार को ठगी के छह आये मामले, जिनमें जालसाजों ने दूनवासियों की गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये उड़ा दिए। पहले मामले में अखबार में पार्टनरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से 19 लाख 75 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में रायपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, आजाद नगर कॉलोनी में रहने वाले अनीश अहमद ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2013 में उसका परिचय जुनैद हसन से हुआ था। जुनैद ने अनीश को एक अखबार में पार्टनरशिप में काम करने का ऑफर दिया।

इसके लिए जुनैद ने 19 जनवरी 2013 से 22 जुलाई 2016 तक अनीश से किस्तों में 19 लाख 75 हजार रुपये लिए। अनीश ने जब अपना हिस्सा मांगा तो जुनैद ने गाली-गलौज करने के साथ उसे धमकी कि मेरी अधिकारियों और नेताओं से जान-पहचान है, रुपये की बात की तो जेल भिजवा दूंगा। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित जुनैद हसन और उसके बेटे हाजिक निवासी कंडोली आर्यनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डेटिंग वेबसाइट पर महिला से दोस्ती पड़ी भारी

डेटिंग वेबसाइट पर आइडी बनाकर एक युवक ठगी का शिकार हो गया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में युवक ने बताया कि उसने डेटिंग वेबसाइट पर एक विज्ञापन देखा था। उसमें दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया तो उसकी बात एक महिला से हुई। उसने मुलाकात के लिए युवक से डेटिंग वेबसाइट पर आइडी बनाने को कहा। युवक ने महिला के कहने पर डेटिंग वेबसाइट पर आइडी बनाई। इसके बाद महिला ने युवक को झांसे में लेकर अपने खाते में उससे रुपये जमा करा लिए।

फोन करना पड़ा महंगा, खाते से उड़ाए 49 हजार रुपये

खुद को फोन-पे वॉलेट की कस्टमर केयर सेवा का कर्मचारी बताकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से 49 हजार रुपये उड़ा दिए। हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि फोन-पे से ट्रांजेक्शन करने पर खाते से धनराशि कटने के बाद भी ट्रांजेक्शन फेल बता रहा था। इसपर उन्होंने फोन-पे की कस्टमर केयर सेवा को फोन किया, लेकिन फोन बीच में ही कट गया। इसके तुरंत बाद पीडि़त के मोबाइल पर एक शख्स का फोन आया। उसने खुद को फोन-पे की कस्टमर केयर सेवा का कर्मचारी बताया। पीडि़त ने समस्या बताई तो उसने कहा कि बैैंक से कटी धनराशि वापस दिलाने के लिए वह उसे एक कोड भेज रहा है, जिसे उन्हें बताना होगा। उक्त कोड बताते ही पीडि़त के खाते से 49111 रुपये कट गए। साइबर थाना पुलिस के अनुसार जिस खाते में पैसे गए हैैं, उसे फ्रीज कर दिया गया है।

ऑनलाइन सोफा खरीदने के नाम पर आठ हजार रुपये ठगे

सोफा खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति के बैैंक खाते से ठग ने आठ हजार रुपये उड़ा दिए। दून निवासी पीडि़त ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर सोफा बेचने का विज्ञापन डाला था। एक व्यक्ति ने फोन पर संपर्क कर सोफा खरीदने की बात कही। एडवांस देने की बात कहकर उसने यूपीआइ के माध्यम से एक लिंक भेजा। उस पर क्लिक करते ही पीडि़त के खाते से आठ हजार रुपये कट गए।

पति पर लगाया धोखे से लोन लेने का आरोप

एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में धोखे से बैंक लोन लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली प्रमिला ने तहरीर देकर बताया कि उनका माजरा में एक प्लॉट है। महिला का आरोप है कि पति विजय शर्मा ने धोखे से कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराकर प्लॉट पर बैैंक से लोन ले लिया। महिला को इसकी जानकारी तब हुई, जब उसने प्लॉट में नॉट फॉर सेल का बोर्ड लगा देखा। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि इस मामले में विजय शर्मा और दीपिका शर्मा निवासी भूपतवाला हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ओएलएक्स पर दिया बाइक बेचने का विज्ञापन, हो गई ठगी

ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डालना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। ठग ने बाइक खरीदने के नाम पर उसके खाते से 72 हजार रुपये उड़ा दिए। इंजीनियर्स एनक्लेव निवासी सत्यम रोहिला ने बताया कि वह अपनी बाइक बेचना चाहते थे। नौ दिसंबर को उन्होंने ओएलएक्स पर बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला। इसके बाद ओएलएक्स पर एक शख्स का संदेश आया, जिसमें उसने सत्यम से मोबाइल नंबर मांगा। मोबाइल नंबर देने के कुछ देर बाद आरोपित ने सत्यम को फोन किया और बाइक खरीदने के लिए राजी हो गया। उसने एडवांस में 23 हजार रुपये भेजने की बात कहकर सत्यम को मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उस लिंक पर क्लिक करते ही सत्यम के खाते से 23 हजार रुपये कट गए। सत्यम ने आरोपित को फोन कर इस बारे में बताया तो उसने कहा कि बैैंक की गलती से रुपये कट गए हैैं। अब वह उसे 49 रुपये भेज रहा है। फिर से सत्यम के मोबाइल पर एक लिंक आया। इस बार लिंक पर क्लिक करने से खाते से 49 हजार रुपये और कट गए। वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *