*राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान ने उत्तराखंड को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए संकल्प लिया: छ: दिवसीय उत्तराखंड राज्योत्सव 2021 का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज*
*राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान ने उत्तराखंड को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए संकल्प लिया: छ: दिवसीय उत्तराखंड राज्योत्सव 2021 का विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज*
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान द्वारा छ: दिवसीय उत्तराखंड राज्योत्सव 2021 तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तराखंड के शहीदों एवं वीर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड स्थापना दिवस 9 नवंबर 2021 का सफल आयोजन किया गया।
माननीय प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो। सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन , ज्येष्ठ प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र कुमार के सहयोग तथा उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमाईयां के संयोजन में महाविद्यालय में उत्तराखंड स्थापना दिवस राज्योत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से किया गया जिसमे उत्तराखंड राज्य गीत गाया गया तथा उत्तराखंड की वीरांगनाओं जैसे तीलू रौतेली, गौरा देवी ,रानी धना के साथ ही स्वतंत्र उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में डॉ केतकी तारा कुमैय्याँ के अभिवादन अभिभाषण के पर्यंत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं अतिथि अभिनंदन किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ रूपा को पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर उनके द्वारा सभी को संबोधित किया गया जिसमे उन्होंने युवा उत्तराखंड की युवा शक्ति को किस प्रकार सकारात्मक ऊर्जा से राज्य निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए पर बल दिया । तदुप्रांत वाचनालय प्रभारी डॉ रवीन्द्र द्वारा उत्तराखंड निर्माण की पृष्ठभूमि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया जिसमे उत्तराखंड के गरिमामय अस्तित्व को बचाए एवं बनाए रखने का संकल्प रखा गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक समारोहक डॉ पूनम द्वारा सभी विद्यार्थियो को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन उत्तराखंड प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद पूर्व छात्र संघ के उपाध्यक्ष सूर्यदेव अधिकारी द्वारा उत्तराखंड की लोक गाथाओं पर चर्चा की गई तथा पलायन के गंभीर मुद्दे पर स्वरचित कविता का वाचन किया गया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके अंतर्गत उत्तराखंड गीत प्रतियोगिता में शिवानी पांडेय ने प्रथम, उमा ने द्वितीय तथा गीता कश्मीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में स्वरचित कविता पाठ में शिवानी पांडेय ने प्रथम ,लता ने दूसरा तथा कविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत मनीषा पंत। पहले , शिवानी पांडेय दूसरे तथा रवि तीसरे पायदान पर रहे।नृत्य प्रतियोगिता में कविता प्रथम, प्रकाश दूसरे रहता सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। और अंत में घोषित ऐपण प्रतियोगिता में नवागंतुक प्रथम वर्ष छात्रा अंजू आर्या ने प्रथम , दीक्षा पंत एवं सुनीता ने द्वितीय तथा नेहा एवं प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ रविद्र द्वारा किया गया जिसमे सभी को उत्तराखंड को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए पुनः संकल्प दिलवाया गया तथा समापन पर सभी को शुभवसर पर मिष्ठान वितरित किया गया कराया गया।