लच्छीवाला में सांभर से टकराकर पलटी महिंद्रा सवारी वैन, 8 घायल, नर सांभर की मौत
Lachhiwala Doiwala :लच्छीवाला में सांभर से टकराकर पलटी महिंद्रा, 8 घायल, नर सांभर की मौत
डोईवाला के लच्छीवाला में आज तड़के हुये एक सड़क हादसे में
सांभर की टक्कर से एक महिंद्रा गाडी पलट गयी जिसमें बैठी सवारियों को चोट आयी हैं।
देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र में आज सुबह सड़क हादसे में एक नर सांभर की ‘में मौत हो गई है
डोईवाला -देहरादून के पुराने मार्ग पर लच्छीवाला रेलवे पुल के नजदीक यह घटना फारेस्ट रेंज ऑफिसर लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि आज सुबह 3:00 बजे एक नर सांभर महिंद्रा वाहन से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिंद्रा गाड़ी पलटने से इसमें बैठी सवारियों को हल्की चोटें आई हैं टोल प्लाजा से वापस लौटी थी महिंद्रा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार से सवारियों को लेकर एक महिंद्रा वाहन संख्या यूके 07 टीबी 6536 देहरादून की ओर जा रहा था यह वाहन जब टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां पर टोल के पैसों को लेकर यह दूधली मार्ग से देहरादून जाने के लिए वापस मुड़ गया
यह वाहन वापस डोईवाला की ओर पुराने मार्ग से लच्छीवाला रेलवे पुल के नीचे से गुजरने के लिए जा रहा था इसी दौरान नर सांभर से इसकी टक्कर हो गई।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया पोस्टमार्टम
दुर्घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस नर सांभर के शव को रेंज ऑफिस कार्यालय में ले आए इसके बाद सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बिशन कुमार तोमर की देखरेख में मृत सांभर का पोस्टमार्टम किया गया।
डॉक्टर बिशन कुमार तोमर के अनुसार यह एक नर सांभर बच्चा है जिसकी उम्र लगभग ढाई से तीन वर्ष है इसका वजन लगभग डेढ़ क्विंटल से दो क्विंटल के बीच है वाहन की टक्कर से सांभर के पिछले हिस्से में चोट आई है इसकी पिछली बांयी टांग की हड्डी टूट गई है पोस्टमार्टम करने के बाद नियमानुसार सांभर के शव को जेसीबी मशीन की मदद से गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है