विदेश से आये 632 लोगों में से 224 लोग लापता हुए, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप,,,
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट की वजह से आम जनता डर के अभाव में जीवन व्यतीत कर रही है और कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन विदेश में काफी फैला हुआ है जिसकी वजह से विदेश से उत्तराखंड में आ रहे लोगों के ऊपर स्वास्थ्य महकमे की बारीकी से नजर रखी हुई है और इस वायरस के वैरीअट को लेकर देश में वैसे ही अलर्ट जारी कर दिया गया है और अब तक की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है यहां पर पिछले 40 दिनों में लौटे 224 लोग ‘लापता’ हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इन सभी लोगों से सम्पर्क नहीं हो पाया है।
जानकारी मिली है कि इनमे से किसी का नंबर बंद है तो किसी ने गलत नंबर दिया है। साथ ही कइयों के पते भी गलत हैं। स्वास्थ्य विभाग परेशान हो गया है कि आखिर इन लोगों तक कैसे पहुंचा जाए। इनकी सूची पुलिस को सौंपी गई है।एलआईयू और स्थानीय पुलिस इनकों ढूंढ रही है।जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि एक नवंबर से अब तक जिले में 632 लोग पहुंचे हैं। इनकी सूची भारत सरकार से मिली है। सर्विलांस टीम उन्हें ट्रेस कर आइसोलेट कर रही है। चिकित्सकों की एक टीम भी उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है। लेकिन इनमें से 224 लोग ट्रेस नहीं हो पा रहे हैं, जो विभिन्न देशों से लौटे हैं। कई ने नंबर गलत, तो कई ने अधूरे नंबर लिखवाए हैं और पता भी गलत दे दिया है। अब एलआईयू की मदद ली गई है ताकि ऐसे विदेश से लौटे नागरिकों को ढूंढा जा रहा है