देहरादून

🕉️उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा महावीर शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की,🕉️

 

देहरादून-: आज दिनांक 28 जुलाई को सांय 04 बजे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा शहीद स्मारक पर मुजफ्फरनगर निवासी एवम *रामपुर तिराहे के लिए जमीन मुहैया कराने वाले महावीर शर्मा जी केआकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई।


आज सभी राज्य आंदोलनकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदीप कुकरेती ने कहा कि शर्मा जी के त्याग, समर्पण और जीवटता को हमेशा याद रखा जायेगा। उनके पौत्र शुभम द्वारा अवगत कराया कि उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया था जिससे अन्य परेशानी के चलते वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और कल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली एवम दोपहर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
द्वारिका बिष्ट एवम वेदा कोठारी ने कहा कि महावीर शर्मा जी एवम उनके परिजनों का उत्तराखण्ड हमेशा ऋणी रहेंगे , वह हमेशा 02 अक्तूबर को पूरी व्यवस्था का अवलोकन स्वयं ही करते थे और शहीदों के प्रति और प्रदेश के प्रति संवेदनाएं रखते थे।
शांति भट्ट एवम सुरेश नेगी ने कहा कि 02 अक्तूबर के काला दिन हमेशा इतिहास में याद रखा जाएगा साथ ही मुजफरनगर की मदद को आगे आए जनमानस एवं बार एसोशिएशन के हमेशा आभारी रहेंगे।
आज मुख्य रूप से जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , वेदा कोठारी , द्वारिका बिष्ट , संदीप गुप्ता , प्रभात डंडरियाल , सुरेश नेगी , इंद्रभूषण बडोनी , राजेश पांथरी , विनोद असवाल , विक्रम राणा , धर्मानन्द भट्ट , सुमित थापा (बंटी) , द्वारिका बिष्ट , पूरण सिंह लिंगवाल , लुशुन टोडरियां , हिरदेश शाही , नरेन्द्र नोटियाल , लोकेश मिश्रा जी , नीरज लिंगवाल , मौजूद रहे।

प्रदीप कुकरेती
जि़ला अध्यक्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *