उत्तरकाशी, मोरी में सुबह सुबह सड़क हादसा में 02 की मौत 02 की गम्भीर स्थिति
उत्तरकाशी (मोरी)– जखोल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में जा गिरा। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। वाहन चालक सुरक्षित है बताया जा रहा है। सभी लोग जखोल गांव केे निवासी बताए जा रहे हैं।
रविवार सुबह करीब तडके 4:00 बजे वाहन जखोल से पुरोला आ रहा था। पांवतत्ला गांव से एक किलोमीटर पीछे गुंयाघाटी के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा। वाहन संख्या यूके 10 टीए-0778 में पांच लोग सवार थे। इनमें दो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो घायलों को 108 एंबुलेंस के
माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि चालक सुरक्षित है। वह पहले ही वाहन से कूद गया था।
मृतकों कों मे मनोज रावत पुत्र सुरवीर रावत, उम्र लगभग 28 वर्ष,अर्जुन रावत पुत्र लाखीराम, उम्र लगभग 22 वर्ष, ग्राम जखोल। जबकि गंभीर घायल जयवीरी देवी पत्नी रमेशलाल, उम्र लगभग 30 वर्ष,रमिशी देवी पत्नी रामलाल, उम्र लगभग 29 वर्ष, ग्राम
डाटमीर, मोरी।वाहन चालक सामान्य बताया गया हैं।