देहरादून

Blood Boon द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 102 लोगों ने बढ़चढ कर लिया हिस्सा

 

देहरादून। आज blood boon द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे 102 लोगो बढ़ चढ कर हिस्सा लिया,और रक्तदान किया। शिविर के संयोजक पियूष मौर्य ने सभी रक्तदाताओ की सरहना करते हुए कहा,ऐसे वीर रक्तदाताओ की वजह से ही समाज के जरूरतमन्द लोगो को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है,और किसी जरूरतमन्द की मदद हो पाती है,साथ ही आज के शिविर मे पियूष मौर्य ने अपनी 60वां व्यक्तीगत रक्तदान किया। शिविर मे पहूँचे व्यापार मण्डल के महासचिव ललित बोरा ने रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया,साथ ही कहा की इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए,कोषाध्यक्ष दीपक खत्री ने कहा की समाज को युवा रक्तदाताओ की आवश्यकता है,एवं हाथीबड़कला मे पहली बार इस तरह के आयोजन की प्रशंसा की ।

 

दिनेश सोनकर ने सभी रक्तदाताओ का आभार प्रकट कीया,पार्षद श्री भुपेन्द्र कठैत ने आयोजको का धन्यवाद व्यक्त किया!शिविर को सफल बनाने हेतु ,पवन खरोला,अंकित अग्रवाल,कपिल चौधरी,संदीप थपलियाल,गोपाल भोला,आशिष,नितिन गुप्ता,हर्ष सोनकर विजय शुक्ला,धर्मेन्द्र भार्द्वाज,राहुल कुमार,मोहीत गर्ग,गौरव अग्रवाल,शक्ति सिंह,धिरज कुमार इत्यादी ने सक्रिय योगदान किया,एवं शिविर को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभायी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *