अल्मोड़ाउत्तरकाशीदेहरादूनहल्द्वानी

प्रदेश में आचानक आई आंधी तूफान व आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जगहों पर 15 मवेशियों की मौत, दो लग घायल

 

राज्य में, देहरादून से लेकर हल्द्वानी तक अपराह्न 3 बजे से 5 बजे के लगभग डरावने अंदाज में धूल भरी आंधी-तूफान व अंधड़ तथा पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई ओर इस दौरान बागेश्वर जनपद के लेटी गांव में आकाशीय बिजली के गिरने से 13 मवेशियों की मौत हो गई है। मृत पशुओं में गाय, बैल और बकरियां शामिल हैं। बताया गया है कि यह मवेशी जंगल में चारा चुगने के लिए गए हुए थे, तभी अचानक बदलते मौसम के बीच वज्रपात हुआ जिसमें इनकी मौत हो गई।
उत्तरकाशी ।।
उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा प्रखंड के सौंन्द गॉव से आ रही है जहां पर तेज आंधी तूफान से श्याम दास के गौशाला (छानी) के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया। और हादसे में दो भैंसों की मौके पर मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर सरोवरनगरी एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिन भर ठीक-ठाक रहने व धूप भी खिलने के बाद अचानक शाम करीब पांच बजे से आसमान बादलों से घिर आया और डरावने अंदाज के साथ आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने लगी।
अलबत्ता करीब आधे घंटे के बाद बारिश तो रुक गई पर बारिशों की गरज-चमक जारी रही। उधर हल्द्वानी में धूल भरी आंधी के साथ लोगों के घरों में धूल जमा हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *