नई दिल्लीनेशनल डेस्क

2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद अब आईसीसी की ओर से भी माही की याद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया

  • धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान, जिन्होंने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट जीते
  • धोनी के रिटायरमेंट पर बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली- यह एक युग का अंत
  • 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में खेला था आखिरी मैच

2 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद अब आईसीसी की ओर से भी माही की याद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

भारत में क्रिकेट के नए आयाम गढ़ने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता में कोई गिरावट नहीं है। बल्कि गुजरते समय के साथ धोनी अपने फैंस के दिलों में गहराई से उतरते जा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के 2 साल भी इस खिलाड़ी की करिश्माई छवि सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के लिए काफी है।

गाहे-बगाहे कहीं माही का नाम टहलता हुआ दिख जाए तो लोग उसकी ओर जाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। इसी बीच आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान के संन्यास के 2 साल पूरे होने पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिससे आपके रोंगटे खड़े होना लाजमी है।

यहां देखें वीडियो – 

 

https://www.instagram.com/tv/ChRc1JBs1vp/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

 

3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान है MS Dhoni

धोनी की उपलब्धियों की बात करें तो वे दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब भारत ने धोनी की ही कप्तानी में जीते हैं।

 

 

सबको चौंकाते हुए छोड़ी कप्तानी 

एमएस धोनी ने वनडे, टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी से पहले शायद ही किसी को बताया होगा कि वह कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। 30 दिसंबर 2014 को धोनी ने टेस्ट टीम से अचानक संन्यास ले लिया। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले। उन्हीं की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी। जिसके बाद विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने। धोनी ने वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी 2017 में छोड़ी। उन्होंने कुल 199 वनडे और 72 टी-20 मैचों में कप्तानी की। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से महज 11 दिन पहले कप्तानी छोड़कर सबको हैरान कर दिया था।

 

धोनी का आखिरी इंटरनेशन मैच

धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में खेला था, जो वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इस मैच में धोनी रनआउट होकर लौटे थे, तब से इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि क्या यह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। धोनी ने 2020 आईपीएल के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) रवाना होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

टेनिस लवर बने बर्थडे ब्वाय एमएस धोनी, दोस्तों के साथ विंबलडन के मैच का उठाया लुफ्त, देखिए तस्वीरें
धोनी के नेतृत्व में भारत टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में भी कामयाब रहा। उन्होंने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को तीन खिताबी जीत दिलाई है।
अपने 15 साल के करियर के दौरान धोनी ने 90 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए। उन्होंने 350 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए। 98 T20I में, इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए।

 

 

टीम इंडिया को हमेशा खलते रहेगी MS Dhoni की कमी

 

चाहे बल्लेबाजी हो या कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अविश्वसनीय योगदान से भारतीय क्रिकेट की धरोहर को अमूल्य बना दिया है।  क्रिकेट में कुछ शॉट्स तो माही के नाम से ही जाने जाते हैं। 16 साल के अपने करियर में पूर्व कप्तान ने  को आलोचना का सामना भी करना पड़ा, लेकिन अंत में जब कुछ नहीं बचता तो भारतीय फैंस “धोनी है संभाल लेगा” के वाक्यांश के साथ खुद को हिम्मत दिया करते थे। माही की रुखसती के 2 साल बाद भी टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी उनकी कमी को पूरा नहीं कर पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *