कुँवावाला के पास कार दुर्घटना में डोईवाला निवासी 24 वर्षीय युवक की मौत
देहरादून-: आज दिनांक 29/3/21 को सूचना मिलेगी कुआं वाला थाना डोईवाला के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई है। जिसमें सवार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति *विशाल पुत्र राजकुमार निवासी धर्माचक्र डोईवाला उम्र 24 वर्ष* की मृत्यु हो गई है। इसके संबंध में थाना डोईवालों को भी सूचना प्रेषित कर दी गई है। अन्य 5 घायल व्यक्तियों को जौली ग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।