*अवैध चरस के साथ 3 अभियुक्त गिरफ़्तार* *अर्जुन सिंह भंडारी*
चम्पावत-: जनपद चम्पावत में बढ़ते ड्रग्स व नशे की लत के चलते पुलिस अधीक्षक चम्पावत लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को जिले में सक्रिय नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है।
उक्त क्रम में आज जनपद अंतर्गत थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत बालिक प्राथमिक विद्यालय से आगे थाना पाटी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा तीन अभियुक्त: 1. जय दत्त मिलकानी(50) निवासी पतालिया भेड़ापानी, धारी जनपद नैनीताल के कब्जे से 07 किलोग्राम अवैध चरस,2.खस्टी दत्त मिलकानी(25)पुत्र जयदत्त मिलकानी निवासी पतालिया भेड़ापानी धारी जनपद नैनीताल के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ़्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह यह चरस अपने घर में ही तैयार कर मैदानी क्षेत्रों में बेचने को जा रहे थे।
वहीं थाना पाटी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बालिक बैरियर देवीधुरा के पास से एक अभियुक्त उमेश चंद बड़सिलिया(40) पुत्र अंबा दत्त निवासी सुनकोट धारी जनपद नैनीताल के कब्जे से 610 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
चरस बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र, नैनीताल महोदय द्वारा 5000/रू0 नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गयी है।