तुंगनाथ घाटी के आकाशकामिनी नदी के निरन्तर भूधसाव से ग्राम पंचायत उषाडा ताला तोक के 30 परिवारों ने सुरक्षित स्थानों में ली शरण, 50 परिवार अभी भी खतरे की जद में
ऊखीमठ! (लक्ष्मण सिंह नेगी) तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत उषाडा के ताला तोक के निचले हिस्से में आकाशकामिनी नदी के कटाव से निरन्तर भूधसाव जारी है तथा ताला तोक से लगभग 30 परिवारों ने विभिन्न तोको में शरण ले ली है जबकि 50 परिवार अभी भी खतरे की जद में जीवनयापन करने को विवश बने हुए है!
कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग के ताला तोक में बार – बार धसने से भारी वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी है! गढ़वाल सासंद ने भी दूरभाष से प्रभावित परिवारों की कुशलक्षेम पूछी है तथा तहसील प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आज तक ताला तोक न पहुंचने पर चिन्ता व्यक्त की है!
केदारनाथ विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों ने ताला तोक पहुंच कर ग्रामीणों का हालचाल जाना तथा भूधसाव वाले इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया! गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने दूरभाष से ताला तोक की विस्तृत जानकारी लेते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ताला तोक के सभी परिवारों के विस्थापन के लिए शीघ्र प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से वार्ता की जायेगी! आज तक उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के ताला तोक न पहुंचने पर गढ़वाल सासंद ने चिन्ता व्यक्त किया!
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् व प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत को दूरभाष से अवगत कराया कि ताला तोक में आकाशकामिनी नदी के तेज बहाव के कारण हो रहे भूधसाव से अब पूरा ताला तोक खतरे की जद में आ गया जिससे तोक के 80 परिवारों को खतरा बना हुआ है!
उन्होंने बताया कि ताला तोक के ऊपरी हिस्से में भी दरारें पडने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है! केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी ताला तोक पहुंचकर दूसरे स्थानों पर आसरा ले चुके ग्रामीणों से रूबरू हुए तथा भूधसाव वाले इलाकों का स्थलीय निरीक्षण कर ग्रामीणों को यथासम्भव मदद देने का आश्वासन दिया! जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह, उपाध्याय सुमन्त तिवाड़ी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र सिंह कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य परकण्डी रीना बिष्ट, कालीमठ विनोद राणा, कण्डारा सुमन नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री, पूर्व दायित्वधारी दिनेश बगवाडी,प्रधान दैडा़ योगेन्द्र नेगी, क्षेपस सुनीता देवी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत, श्री नन्द जमलोकी,अंजना रावत व नायब तहसीलदार, नेतृत्व में गयी राजस्व टीम ने ताला तोक पहुंचकर ग्रामीणों का हालचाल जाना तथा भूधसाव वाले स्थानों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया !
जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल ने बताया कि ताला तोक के ऊपरी हिस्से में दरार पड़ने से अब 80 परिवारों को खतरा बना हुआ है उन्होंने बताया कि 30 परिवारों ने विधालयों, पंचायत भवनों, वन विभाग की चौकियों व प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये तीन टैन्टो में आसरा ले चुके हैं शेष 50 परिवारों जीवन व मौत के साये में रात्रि गुजारने को विवश बने हुए है! ग्रामीण प्रतिपाल सिंह बजवाल ने बताया कि कुण्ड – चोपता मोटर मार्ग पर ताला में निरन्तर भूधसाव होने से भारी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है जिससे आने वाले दिनों में उषाडा, हूण्हू, काण्डा, बरंगाली, सेमार दुर्गाधार,ग्वाड व दैडा़ गाँवों में खाधान्न संकट गहरा सकता है! पूर्व क्षेपस प्रताप सिंह बजवाल ने बताया कि कुछ गौशालायें भी खतरे की जद में आ गयी है जिससे मवेशियों को भी खतरा बना हुआ है!