Uttarakhand Newsक्राइम

उत्तराखंड एसटीएफ ने 45 लाख की साइबर धोखाधड़ी का किया खुलासा

Uttarakhand: उत्तराखंड एसटीएफ के कुमाऊं परिक्षेत्र की साइबर थाना पुलिस ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश से डिजिटल अरेस्ट करके 45 लाख 40 हजार की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने ट्राई डिपार्टमेंट और मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर पीड़ित को व्हाट्सएप वीडियो/वॉयस कॉल के माध्यम से लगभग 36 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। इस दौरान उसने पीड़ित से करंट बैंक खाते में धनराशि स्थानांतरित करवाई। अभियुक्त ने फर्जी फर्म के खाते खोलकर धोखाधड़ी की राशि प्राप्त की और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग किया।

अभियुक्त के एचडीएफसी बैंक खाते में दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 तक करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त से 1 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और 1 पीएनबी चेक बुक बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि इस घटना के शीघ्र अनावरण के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र से टीम गठित की गई थी। अभियुक्त पंकज कुमार को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

जनता से अपील करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट एक स्कैम है, और कोई भी एजेंसी व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल STF या साइबर थाने में दें। आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या http://www.cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

#Uttarakhand #STF #cyber #fraud #uttarakhandkesari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *