देहरादून में भयंकर हादसे में 3 छात्राओं सहित 6 होनहारों की दर्दनाक मौत, मंजर देख हर किसी की रूह कांपी।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की देर रात भीषण सड़क में आज रोशनी के पर्व इगाश पर कई घरों के चिराग बुझने से कई घरों में एक साथ मातम छा गया है।
इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों में तीन लड़के और तीन लड़कियां हैं. इसके अलावा एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि हादसे का शिकार हुई कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे देहरादून के ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ. यहां कार में एक साथ सात लड़के और लड़कियां घूमने निकले थे, जिनमें से तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम है
देहरादून एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, “यह दुर्घटना कल रात 2 बजे ओएनजीसी चौराहे के पास हुई। इनोवा कार को टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।”
मृतकों और घायल की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह निवासी साईंलोक जीएमएस रोड, अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कांवली रोड, कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी तिलक रोड, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरूण जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है। वहीं सातवां युवक सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम राजपुर रोड गंभीर रूप से घायल है।
हादसे को देखते लोग सकते में आये, नही देखा जा सकता था हादसे की जगह के नजारे को।
यहां तक कार में फंसे युवाओं की हालत भी देखने लायक नहीं थी। सड़क से गुजरने वाले लोग भी हादसे और युवाओं की हालत को देख कर सकते में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि गाड़ी में फंसे युवाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल था, जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल भेजा गया।