अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के तत्वाधान में कैप्टन आनंद सिंह राणा के संयोजन से डोईवाला में योगाभ्यास किया
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के तत्वाधान में कैप्टन आनंद सिंह राणा के संयोजन से डोईवाला में फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए योग गुरु पूर्व सैनिक भगवत सिंह सजवाण जी के सानिध्य में योगाभ्यास किया गया । तदोपरांत संगठन के समस्त पूर्व सैनिकों ने चीन के द्वारा की गई शर्मनाक, नीच हरकत पर रोष जताते हुए चीन निर्मित समस्त उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प लिया तत्पश्चात चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग का पुतला दहन कर भारी रोष जताया । राज्य सैनिक परिषद के सदस्य कैप्टन भगत सिंह राणा एवं संरक्षक कमाण्डो विनोद कुमार ने कहा कि योग हमारे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण कर्म है इसलिए संकल्प लें कि हम सब प्रतिदिन योग करें एवं स्वस्थ रहें ।उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल की वजह से 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली ।प्रधानमंत्री मोदी जी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया और आज हम सब छठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं । इस अवसर पर संगठन के एडमिन सेन सिंह पंवार ,कोशाध्यक्ष डी डी तिवारी ,मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल ,कैप्टन आनंद सिंह राणा ,सत्यपाल खत्री ,दीवान सिंह ,प्रीतम सिंह रावत ,राकेश ध्यानी ,राजेंद्र डोबरियाल ,विक्रम भण्डारी , पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ,मुकेश्वर चौहान ,विशाल शर्मा , महेश राणा , स्वांरी देवी ,शिवानी ,पूनम , प्रियंका रावत, आशा रावत आदि उपस्थित रहे ।