सक्षम जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा हेलेन केलर की जयंती ई – संगोष्ठी द्वारा जिला अध्यक्ष श्री कपिल रतूड़ी की अध्यक्षता में मनाई गई ।
पौड़ी गढ़वाल :-समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल ( सक्षम ) जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा हेलेन केलर की जयंती ई – संगोष्ठी द्वारा जिला अध्यक्ष श्री कपिल रतूड़ी की अध्यक्षता में मनाई गई ।
जिला अध्यक्ष श्री कपिल रतूड़ी जी द्वारा संगठन सूक्त के उच्चारण के साथ हेलेन केलर जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
संगोष्ठी में सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी उत्तराखंड प्रांत श्री राम जी मिश्रा ने जनपद पौड़ी के सभी कार्यकर्ताओं को अच्छे कार्य करने हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जुलाई माह में संगठन द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया और कहा कि जनपद पौड़ी के कार्यकर्ता बहुत ही परिपक्वता से कार्य कर रहे हैं , जिससे पूरे प्रांत में उनका अनुसरण किया जा रहा है ।
प्रांत सचिव श्री ललित पंत जी ने जनपद पौड़ी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद पौड़ी प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपना प्रथम स्थान बनाए हुए है और पूरी टीम अनुकरणीय कार्य कर रही है जिसके लिए उन्होंने पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि जहां पर उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वो उसमे पूरा सहयोग करेंगे ।
गढ़वाल मण्डल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट ने हेलेन केलर के विषय में बताया कि वह कैसे बचपन से ही दृष्टिबाधित और श्रवनबधित होते हुए भी दिव्यांगता की विवशताओं की बाधाओं को पार कर दुनिया की प्रथम कला स्नातक दिव्यांग महिला बनी। कहा जाता है उन्होंने बड़ी मशकत के बाद सांकेतिक भाषा सीखी थी और उन्होंने सबसे पहले वाटर शब्द का उच्चारण किया था । उन्होने अपने जीवनकाल में 12 से भी अधिक पुस्तकें लिखी । वह सफल सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता भी बनी । उन्होंने समाजवाद और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर ” आउट ऑफ डार्क ” नामक पुस्तक लिखी जिस पर पूंजीवाद समर्थकों ने घोर आपत्ति व्यक्त की जिससे हेलेन बहुत आहत हुई । उन्होंने अपनी जीवनी में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि ” आंखें होते हुए भी ना देख पाना दृष्टिहीन होने से भी कहीं ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है “।
युद्ध के दौरान घायल हुए सैनिकों व नागरिकों की उन्होंने बड़ी तन्मयता से सेवा की जिसे देख कर अमेरिकी सरकार ने उन्हें अपना शांति दूत बनाकर जापान भेजा। जापान में हेलेन के स्वागत हेतु 20 लाख लोग उमड़ पड़े थे यह विश्व के इतिहास में एक अद्वितीय घटना थी । अमेरिका ने हेलेन के द्वारा विश्वयुद्ध में निभाई गई शांति दूत की बेहद सफल भूमिका निभाने हेतु उन्हें अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान ” मैडल ऑफ फ्रीडम ” से नवाजा । उन पर पूरे विश्व में कई डॉक्युमेंट्री बनाई गई हैं । संजय लीला भंसाली ने हेलेन के चरित्र से प्रभावित होकर वर्ष 2005 में “ब्लैक ” नाम से फिल्म बनाई ।
हेलेन ने पूरी दुनिया को अपनी जिजीविषा से दिखा दिया कि शारीरिक अपंगता कोई अभिशाप नहीं बल्कि एक वरदान है बस आवश्यकता है तो उसके अंदर छिपे हुए हुनर को पहचानने की ।
सक्षम ने ऐसी महान शख्सियत की प्रत्येक वर्ष जयंती मनाने का निर्णय लिया है ताकि उन जैसे अन्य लोग उनसे प्रेरित होकर स्वयं और राष्ट्र के विकास में सहभागिता निभा सकें । यह महान हस्ती अपनी यादों को छोड़कर 1968 में इस दुनिया से विदा हो गई।
जिला प्रभारी श्री शीशपाल सिंह चौहान ने जनपद कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया ।
संगोष्ठी में प्रांत प्रचार प्रमुख श्री अनन्त प्रकाश मेहरा , जिला सचिव श्री उमेद चौहान , जिला उपाध्यक्ष श्री बीरेंद्र मुंडेपी , जिला उपाध्यक्ष अनीता कंडारी , जिला युवा प्रमुख श्री जसवंत रावत , ब्लाक अध्यक्ष द्वारीखाल श्री नरेश नैथानी , ब्लाक अध्यक्ष यमकेश्चर श्री सुरेन्द्र सिंह रावत , कोट ब्लाक महिला प्रमुख श्रीमती नीलम जुयाल , महिला प्रमुख दुगड्डा श्रीमती पुष्पा बांठियाल , ब्लाक उपाध्यक्ष दुगड्डा श्रीमती अनीता गौड , ब्लाक उपाध्यक्ष दुगड्डा श्री प्रेम सिंह रावत , रविन्द्र रावत पौड़ी ब्लाक , प्रकाश चंद्र डबराल सहित जिले के अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया । गढ़वाल मंडल संयोजक श्री दिनेश बिष्ट द्वारा कल्याण मंत्र के उच्चारण के साथ ई – संगोष्ठी का समापन किया गया ।
उमेद चौहान – जिला सचिव सक्षम , पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड ।