विश्व हिंदू परिषद वह हिंदूवादी संगठनों द्वारा भानियावाला तिराहे पर चीन का पुतला दहन कर चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई
दिनांक 19.06. 2020 को विश्व हिंदू परिषद वह हिंदूवादी संगठनों द्वारा भानियावाला तिरहा पर चीन का पुतला दहन कर चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सतवीर सिंह मखलोगा व भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि चीनी सेना द्वारा भारतीय जवानों पर धोखे से किया गया हमला अत्यंत ही निंदनीय व कायराना है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और चीन को कड़ा सबक सिखाया जाएगा । देश को भारतीय सेना के पराक्रम पर पूर्ण विश्वास है ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ने कहा कि हम सब को चीन के उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए जब चीन आर्थिक रूप से कमजोर होगा तो स्वतः ही बैकफुट पर आ जाएगा और उसकी सारी हेकड़ी निकल जाएगी। पुतला दहन करने वालों में भाजपा कार्यकर्ता वेदप्रकाश कंडवाल , सभासद ईश्वर सिंह रौथाण, उधम सिंह सोलंकी ,आनंद सिंह पवार, जोध सिंह बंगारी, वीर भाग सिंह, हितेंद्र सैनी, सुनील शर्मा, अजय भंडारी, दीनदयाल रौथान, कृष्णा खंडूरी, अभिषेक चौहान, मनोज उनियाल,आनंद मालियाल, अजीत नेगी, मनवर नेगी, गौतम नौटियाल आदि शामिल थे।