पौड़ी गढ़वालयमकेश्वर

भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर डम्फर गिरने से दो की मौत ( कपिल रतूडी)

भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर डम्फर गिरने से दो की मौत ( कपिल रतूडी)

यमकेश्वर। भृगुखाल निसनी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्यरत डम्फर गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि सात घायलों में से दो की हालत गम्भीर है।
आज साय लगभग 5 बजे भृगुखाल निसनी ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार्यरत एक डम्फर uk 15 CA 1182 उस वक्त अचानक खाई में गिर गया। सूत्रों के अनुसार डम्फर में मजदूरों सहित ग्रामीण भी सवार थे। जब डम्फर सड़क निर्माण हेतु पत्थर लेने हेतु जा रहा था तभी पुराने पुस्ते के धसकने से डम्फर खाई में जा गिरा। डम्फर के खाई में गिरने से दो व्यक्तियों सन्तोष कुमार (45) वर्ष पुत्र आनंद सिंह ग्राम निसनी, विशाल 15 वर्ष निवासी गिवाई स्रोत कोटद्वार की मृत्यु हो गईं। जबकि 7 अन्य घायलों में से तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। रमेश थपलियाल उम्र 62 वर्ष निवासी गोविंद नगर कोटद्वार, सते सिंह 45 वर्ष निवासी कीर्तिखाल (द्वारीखाल), नितिन जोशी 20 वर्ष पुत्र चंद्रमोहन जोशी निवासी कोटद्वार गम्भीर घायल है। जबकि योगेश 22 वर्ष निवासी निम्बू चौर कोटद्वार, रितेश 27 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी नेपाल, मुकेश 13 वर्ष पुत्र लालसिंह निवासी नेपाल है। गम्भीर घायलों को भृगुखाल स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में से प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार को रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *