देहरादूनशिक्षा राजकीय मेडिकल कालेजो के पीजी नान क्लीनिकल पाठयक्रम की फीस अब 05 लाख रूपये की जगह 01 लाख होगी 25/06/2020 U S Kukreti देहरादून:- मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में संचालित राजकीय मेडिकल कालेजो के पीजी नान क्लीनिकल पाठयक्रम की फीस को 05 लाख रूपये से 01 लाख किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इससे मेडिकल छात्रों को सुविधा होगी।