7 साल बाद फिर चलेगा 2013 केदारनाथ आपदा में गुमशुदा श्रद्धालुओं की तलाशी अभियान: अभिनव
देहरादून।*साल 2013 की केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों के कंकालों को ढूंढने के लिए एक बार फिर अभियान शुरू होगा। जी हां हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद उत्तराखंड शासन ने कमेटी तैयार की जो एक हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजेगी।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार ने वर्ष 2013 में केदारनाथ धाम में आयी आपदा में गुमशुदा हुये लोगो के मृत शरीर/नर कंकाल खोजने के लिए टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश जारी किए* *इसके लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग 10 टीमें का गठन कर गूगल मैप के आधार सभी सम्भावित मार्गो पर सर्च ऑपरेशन चलाएंगे*।
*सर्च ऑपरेशन टीम द्वारा प्रतिदिन की गयी कार्यवाही व परिणाम के सम्बन्ध में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय को अवगत करायेगे साथ ही प्रतिदिन चलने वाले सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही की मॉनेटरिंग पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा स्वंय की जायेगी*•
*सर्च ऑपरेशन की प्रत्येक टीम में 01 उ0नि0. 02 कां0, 02 कां0 एस0डी0आर0एफ0 से होंगे।*
*वर्ष 2013 में आयी आपदा में मृतक/लापता हुये व्यक्तियों के सम्बन्ध में अब तक कुल 1840 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा कुल 3886 व्यक्ति गुमशुदा पाये गये हैं। वर्ष 2013 से विभिन्न सर्च अभियान के दौरान अब तक 699 शव/नर कंकाल बरामद किये जा चुके हैं।* *जिनमें से 18 का डी0एन0ए0 सैम्पलों का मिलान हो चुका है तथा 11 शवो की शिनाख्त की जा चुकी है।