74वॉ 3 दिवसीय वार्षिक निरंकारी संत समागम 27, 28, 29 नवम्बर से देहरादून में होगा,
देहरादून। विश्वास भक्ति और आनन्द का प्रतीक 74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम आगामी 27 नवम्बर से शुरू होगा जो 3 दिन तक चलेगा यह समागम पूरी तरह से वर्चुवल रूप में आयोजित किया जायेगा।
• यह जानकारी देते हुए सन्त निरंकारी मण्डल जोन मसूरी के जोनल इन्चार्ज श्री हरभजन सिंह ने बताया वार्षिक निरंकारी सन्त समागम की जोरदार शुरू कर दी गई है। जिसका विषय विश्वास, भक्ति और आनन्द निर्धारित किया गया है। स्थानीय संयोजक श्री नरेश विरमानी जी ने भी बताया कि इसे जीवन्त स्वरूप देने के लिये सन्त निरंकारी मिशन द्वारा दिन रात अथक प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि जब इसका प्रसारण किया जाये तब इसकी अनुभूति प्रत्यक्ष समागम जैसी ही हो और सभी भक्त इसका आनन्द ले सकें।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय वार्षिक वर्चुवल निरंकारी सन्त समागम सद्गुरू सुदिक्षा जी महाराज की पूर्ण रूप से गरीमामयी उपस्थिति में होगा। मिशन का प्रथम निरंकारी सन्त समागम वर्ष 1948 में शहनशाह बाबा अवतार सिंह जी की दिव्य उपस्थिति में हुआ था जो अनवरत जारी है।