सीएमओ आफिस रहेगा 48 घंटे सील सर्विलांस में तैनात एक डाक्टर मिला कोरोना संक्रमित
सीएमओ आफिस रहेगा 48 घंटे सील
सर्विलांस में तैनात एक डाक्टर मिला कोरोना संक्रमित
नई टिहरी। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक डाक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। डॉक्टर मुनिकीरेती क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए बतौर सर्विलांस अधिकारी तैनात किया गया था। डाक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सीएमओ कार्यालय और आईसीडीपी कार्यालय को 48 घंटे लिए सील कर दिया है। वहीं कलक्ट्रेट परिसर को भी सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइज किया गया है। डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमित डाक्टर 15 जूनको स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कलक्ट्रेट में शामिल हुआ था। बताया कि डाक्टर में संपर्क में आए छह अधिकारियों को हाई रिस्क पर रखा गया है। उन्हें भी क्वारंटीन किया जा रहा है।