यूथ ऊवाल फाउंडेशन की संस्थापक मोनिका बिष्ट ने आज पुनः पच्चास ज़रूरत मंद परिवार को राशन किट्ट बांटे
द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल) ग्राम सभा गूम कोंदा मे बड़े गर्व की बात है कि ग्राम सभा गूम ढागूं में NGO ,(यूथ ऊवाल फाउंडेशन) की संस्थापक मोनिका बिष्ट जी ने आज पुनः एक बार फिर से पच्चास ज़रूरत मंद परिवार को जरुरी राशन किट्ट बितरण किया।
यूथ उबाल फाउंडेशन की संस्थापक मोनिका बिष्ट जी का पूरी ग्राम सभा की तरफ से तैहदिल से धन्यवाद करता है। हमे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम आगे भी इसी तरह से अपने जन्म भूमि में काम करते रहेंगे *धन्यवाद आपका ग्राम सभा प्रधान कुलदीप सिंह बिष्ट गूम कोंदा बिचला ढागूं।