पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन डोईवाला ब्लॉक के अध्यक्ष ने शहीद सुधीर क्षेत्री जी के आवास पर जाकर वीर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर शहीद के परिजनों से मुलाकात कर हाल चाल जाना।
डोईवाला :-*उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन डोईवाला ब्लॉक के अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सैनिक परिषद के सदस्य कैप्टन भगत सिंह राणा जी ने 22 वर्ष की उम्र में**13 जुलाई 2002 में शहीद हुए सुधीर क्षेत्री जी के पिता श्री बलबहादुर क्षेत्री जी ,माता श्रीमती कमला क्षेत्री जी बड़े भाई विजय क्षेत्री जी एवं पूर्व सैनिक अजय क्षेत्री जी से उनके आवास पर जाकर दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर शहीद की माता को शॉल ओढ़ाकर परिजनों से वार्ता की ।
मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल जी ने बताया कि शहीद परिवार की एक ही माँग थी कि उनके वीर बेटे के सम्मान में उनके आवास मिस्सरवाला डोईवाला के नजदीक में सरकारी प्राइमरी स्कूल को उनके शहीद बेटे के नाम से जाना जाय तो यह अति गौरव की बात होगी उनके बेटे ने इसी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की थी , यह सरकार की ओर से गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि होगी ।* *कैप्टन भगत सिंह राणा जी ने शहीद परिवार को आश्वासन दिया कि वर्तमान सरकार शहीदों एवं आमजन के प्रति अति संवेदनशील है इसलिए सरकार के संज्ञान में लाकर शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्यवाही होगी । इस अवसर पर एडमिन सेन सिंह पंवार , क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रीतम रावत, मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल , राकेश ध्यानी , विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह नेगी , मंडल उपाध्यक्ष सुंदर लोधी , विशाल शर्मा , ललित जायसवाल आदि जन उपस्थित रहे ।*
*कैप्टन भगतसिंह राणा*
*ब्लॉक अध्यक्ष*
*उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक संगठन*
*सदस्य उत्तराखंड राज्य सैनिक परिषद*
*वेदप्रकाश कंडवाल*
*मीडिया प्रभारी*