हरेला पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया वृक्षारोपण
यमकेश्वर :-(अलकेश कुकरेती) विकाशखंड यमकेश्वर के रत्ता पानी मे आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीलकण्ठ मंडल के द्वारा वृक्षा रोपण का कार्य किया गया। जिसमे कुल 50 फलदार व औषधि पौधों का रोपण किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नीलकण्ठ मण्ड़ल के ग्राम रत्ता पानी मे जिला प्रचारक अजय जी व नीलकण्ठ मंडल कारवां अलकेश कुकरेती ने संयुक्त रूप से नीलकण्ठ मण्ड़ल के ग्राम रत्ता पानी मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया, जिसमें 50 से अधिक फलदार पौधे ,औषधीय पौधों का रोपण किया गया जिसमें मुख्य रुप से आम,आमला, अमरूद, तेजपत्ता, गिलोय ,के पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर नीलकंठ मंडल के मंडल कारवां अलकेश कुकरेती ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को बचाना बहुत ही जरूरी हो गया है आजकल पर्यावरण असंतुलन के कारण बेमौसम बारिश,बे मौसम ठंड बे मौसम गर्मी पड़ती जा रही है, जिसका मुख्य कारण पेड़ो का लागातर विकाश के नाम पर हार्श होना है।
पर्यावरण संतुलन को बचाने के लिए पेड़ों का अधिक से अधिक रोपण करना अनिवार्य है उन्होंने कहा कि फलदार वृक्षों के रोपण से आम आदमी अपनी आजीविका को भी सुद्रढ़ कर सकता है और आर्थिक रूप से वह मजबूत हो सकता है
इस अवसर पर ऋषिकेश जिले के जिला प्रचारक श्रीमान अजय जी ने कहा कि पर्यावरण बचाना आज के युग में बहुत जरूरी है, पर्यावरण शुद्ध होने से हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होगी ओर हम स्वस्थ भी होंगे, वृक्षारोपण करने से हमको पर्यावरण के साथ-साथ फलदार पौधे और औषधीय पौधों से लाभ भी होगा जिसका हमारे जीवन में एक सुखद बदलाव आएगा इस अवसर पर नीलकंठ मंडल के मंडल कारवां अलकेश कुकरेती ऋषिकेष जिला प्रचारक श्रीमान अजय जी नवनीत राजपूत ,सुरजीत राणा ,नवीन शर्मा ,रविंद्र मंमगाई ,विजेंद्र रावत जी लोग मौजूद थे