_*राजाजी नेशनल पार्क में हाथी ने ली ग्रामीण की जान, लकड़ी बीनने शनिवार देर शाम गया था जंगल में…*_
_*बिहारीगढ/बुग्गावाला*_
_राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क में हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। मृतक जंगल में जलौनी लकड़ी लेने शनिवार देर शाम गया था, काफी रात तक घर नहीं लौटने पर जब उसकी तलाश की तो पार्क की बनियावाला बीट से शव बरामद हुआ।_
_*सीमावर्ती जनपद हरिद्वार के* बुग्गावाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बंजारेवाला निवासी सुक्कड़ पुत्र शरीफ (35 वर्ष) लकड़ी बीनने के लिए शनिवार देर शाम जंगल में गया था, इस दौरान सुक्कड़ अपने साथियो से दूर बिझड़ गया और जंगली हाथी का शिकार हो गया उसके साथियो ने गांव मे पहुच कर ग्रामीणों को जानकारी दी तो आनन फानन में गाँव के कुछ लोग सुक्कड़ की तलाश में जंगल पहुच गए, काफी तलाश करने पर ग्रामीणों को सुक्कड़ का शव मिल गया, जिसे हाथी ने मार रखा था, इस हादसे की सूचना राजाजी पार्क प्रशासन को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे परन्तु वह भी इस दुर्घटना के सम्बंध में कुछ नहीं कर सके, मृतक के परिजनों ने पार्क अधिकारियों से बिना किसी कार्रवाई शव लेने का आग्रह करते हुए पार्क में आने की गलती स्वीकार की।_
_*राजाजी नेशनल टाइगर रिजर्व पार्क* में ग्रामीणों के आने जाने पर पूर्णतया पाबंदी लगी हुई है हिंसक जानवरों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से सुरक्षा दीवार भी बनाई गई है परंतु कुछ ग्रामीण आज भी अपनी जीविका चलाने के लिए पार्क पर ही निर्भर है और वह पशुओं के लिए घास चारा और जलौनी लकड़ी लेने के लिए पार्क में चोरी छुपे देर सवेर घुस आते हैं इसी दौरान कई बार निरीह प्राणियों के हमले से कई ग्रामीण अकाल मौत का शिकार बन रहे हैं राजाजी पार्क की चिल्लावाली रेंज अधिकारी अनुराग शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों का पार्क में प्रवेश पूरी तरह निषेध है। समय-समय पर लोगों को आगाह भी किया जाता रहा, परंतु लोग चोरी छिपे पार्क में घुस जाते हैं इन परिस्थितियों में ग्रामीण स्वयं जिम्मेदार है।_