यूपी बॉर्डर गाँव से एक 12 वर्षीया बालिका को गुलदार ने हमलाकर उत्तराखंड की सीमा में लाकर खा डाला।
यूपी बॉर्डर गाँव से एक 12 वर्षीया बालिका को गुलदार ने हमलाकर उत्तराखंड की सीमा में लाकर खा डाला।
जसपुर,( उत्तराखंड) गुलदार उत्तर प्रदेश की एक बच्ची को मार कर उत्तराखंड की सीमा में ले आया। शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे उत्तराखंड वन विभाग के मकोनिया रेंज में एक बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि शनिवार रात्रि उत्तर प्रदेश की सीमा से एक 12 वर्षीय बच्ची को गुलदार उठा ले गया था। शव उसी बच्ची का है। बच्ची के परिजन उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव मकन्द पुर में ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। वन विभाग की टीम पूरी रात बच्ची की तलाश कर रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वन विभाग के अधिकारियों ने आदमखोर गुलदार को शीघ्र पकड़ लेने का विश्वास जताया है।