दो भाइयों में खूनी संघर्ष, गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों ने अस्पताल में दम तोड़ा।
उत्तर प्रदेश:-थाना साहिबाबाद इलाके की राजीव कॉलोनी में बीती देर रात दाे सगे भाईयों के बीच मारपीट हाे गई। दोनों ने एक-दूसरे काे चाकू मार दिए। स्थानीय लाेगाें ने पुलिस काे सूचना दी, गंभीर रूप से घायल दाेनाें भाईयों काे पुलिस आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची जहा दोनों ने दम ताेड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। घटना के बाद से परिवार वालों में काेहराम मचा हुआ है।
गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की राजीव कॉलोनी में रहने वाले मोहन लाल और सागर नाम के दो भाई अपने परिवार के साथ पिछले काफी समय से रहते थे। दोनों ही मजदूरी का काम करते थे। बीती देर शाम अचानक ही किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान आपस में चाकूबाजी हो गई और दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि शुरुआती दौर में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन दोनों ही शराब के नशे में थे जिसके कारण लोग उनका बीच-बचाव कराने में असमर्थ रहे। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाईयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दोनों की माैत हाे गई। परिवार की ओर से तहरीर आई है जिसके आधार मामला दर्ज किया जा रहा है। दोनों के शव पाेस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। दाेनाें गरीब परिवार से थे। अब इनकी माैत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा।