रुड़कीहरिद्वार

HRDA प्राधिकरण में साथियों संघ हंगामा कर सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़.

 

.हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने दर्ज कराया मुकदमा..

सोमवार को महक सिंह की अगुवाई में कुछ लोगों ने प्राधिकरण के दफ्तर में किया था हंगामा.. कर्मचारियों से की थी बदसलूकी

हरिद्वार रुड़की

सोमवार को महक सिंह की अगुवाई में कुछ लोगों ने  HRDA प्राधिकरण के दफ्तर में किया था हंगामा.. कर्मचारियों से की थी बदसलूकी

जिससे क्षुब्द होकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता ने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया है। 

घटना का संक्षिप्त विवरणः प्रतिवादीगण द्वारा एक राय होकर जबरन HRDA कार्यालय रुड़की में जबरन घुसकर सार्वजनिक शांति भंग करना सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना, कर्मचारी को धमकी देने व इनके कृत्य से लोक सेवक में भय व्याप्त करना व भारतीय मुद्रा का अपमान करना ।

 

नकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा में, प्रभारी निरीक्षक, सिविल लाइंस कोतवाली, रुड़की, जनपद हरिद्वार। विषय-कार्यालय में जबरन घुसकर संगठित भीड द्वारा सार्वजनिक शांति भंग करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, कर्मचारी को धमकी देने, भारतीय मुद्रा का अपमान करने एवं अवैध कॉलोनी के विरुद्ध की गई विधिक कार्रवाई के विरोधस्वरूप दबाव बनाने के प्रयास के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु।

महोदय, सविनय निवेदन है कि दिनांक 09/06/2025 को समय लगभग 11:30 बजे, महक सिंह प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, निवासी ढढेरा व मोहन दास जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी निवासी पनियाला, अनुराग जिला प्रभारी रुड़की सलेमपुर राजपूतान, तेज प्रताप सैनी प्रदेश महासचिव आजाद समाज पार्टी निवासी शांतरशाह बहादराबाद, अक्षय सभासद रामपुर, रामपुर गंगनहर, अकरम आजाद समाज पार्टी ग्राम पनियाला, राव अरशद प्रदेश सचिव आजाद समाज पार्टी ग्राम पनियाला चंदा पुर, रोहित कर्णवाल ब्लॉक अध्यक्ष नारसन, निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर, मिथुन नौटियाल जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी ग्राम नाथूखेड़ी मंगलौर, सुमित कटारिया जिला उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी सहित कुल लगभग 40 से 50 व्यक्तियों के साथ संगठित रूप से हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के रुड़की स्थित कार्यालय में अनधिकृत से जबरन प्रवेश कर गया। इनके द्वारा पहले प्राधिकरण के मुख्य द्वार के समीप कुछ भारतीय मुद्रा के नोट जानबूझकर जमीन पर फेंके गए, जिससे आमजन में अशांति एवं अराजकता का वातावरण उत्पन्न हुआ। इसके पश्चात उक्त समूह द्वारा कार्यालय भवन के भीतर प्रवेश कर प्राधिकरण के अवर अभियंता आकाश जगूड़ी के केबिन में घुसकर उनकी टेबल पर जबरन नकद रुपये फेंके गए तथा महक सिंह द्वारा सार्वजनिक रूप से यह कहा गया- “मैं इसके जूते बजाऊंगा’ जो स्पष्ट रूप से सरकारी कर्मचारी को अपमानित करने, भयभीत करने और धमकी देने का कृत्य है। इसके अतिरिक्त महक सिंह एवं उनके साथियों द्वारा अवर अभियंता को शारीरिक रूप से हानि पहुँचाने की धमकी भी दी गई, तथा बिना किसी साक्ष्य के प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगाए गए। यह भी अवगत कराना है कि इन लोगों द्वारा प्राधिकरण की ओर से भगवानपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध की गई विधिक कार्रवाई का विरोध किया जा रहा था। यह संपूर्ण घटनाक्रम इस बात की ओर संकेत करता है कि यह प्रदर्शन एक पूर्वनियोजित योजना का भाग था. जिसका उद्देश्य प्राधिकरण पर दबाव बनाना, विधिक कार्यों में बाधा डालना, तथा कर्मचारियों को भयभीत कर अवैध गतिविधियों को संरक्षण देना था। इस घटना के कारण उस समय कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगण एवं आमजन अत्यंत भयभीत होकर इधर-उधर चले गए. तथा प्राधिकरण के कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर स्वयं को असुरक्षित अनुभव कर रहे हैं। उक्त कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, कार्यालय का वातावरण दूषित हुआ एवं विधिक संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंची। हमें यह भी गम्भीर आशंका है कि यदि भविष्य में हम किसी अवैध निर्माण या अवैध कॉलोनी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करने क्षेत्र में जाते हैं, तो महक सिंह एवं उसके सहयोगी हमारे विरुद्ध किसी प्रकार की झूठी शिकायत, आरोप या हमला कर सकते हैं. जिससे हमारे प्राण, सम्मान व कर्तव्यों पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। अतः आपसे निवेदन है कि इस गंभीर, संगठित एवं उद्देश्यपूर्ण कृत्य के संबंध में निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर त्वरित विधिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *