Uncategorized

उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ के तत्वावधान मे पर्वतीय समाज द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

लखनऊ 24 जनवरी , उत्तराखंड महापरिषद की क्षेत्रीय शाखा पी.जी.आई , वृन्दावन योजना , शारदा नगर ,आशियाना ,एल.डी.ए कानपुर रोड के तत्वावधान मे पर्वतीय समाज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तहरी भोज का आयोजन कालिन्दी पार्क के निकट ज्ञान सरोवर विधालय मे सुबेदार मेजर बहादुर सिंह बिष्ट (से.नि.) की अध्यक्षता मे किया गया ।


मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री भवान सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कर मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट , महामंत्री हरीश चन्द्र पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत ,बहादुर सिंह बिष्ट, आर.पी जुयाल, अशोक असवाल, महेन्द्र सिंह राणा, प्रेम सिंह बिष्ट आदि ने पुष्प गुच्छ, माला पहनाकर स्वागत किया ।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का गणेश बन्दना .. ता ता श्री गणेश …….के साथ बलवंत वाण्गी के निर्देशन मे श्वेता यादव ,रीमा वाँण्गी,पूजा कोठियाल, शालिनी यादव, नीरज सिंह, संदीप सिंह, गौरव बिष्ट, गौरव शर्मा कलाकारों द्वारा शुरू किया गया । क्षेत्रीय महिला कलाकारों द्वारा गढ़वाली खड़िया चौपला नृत्य .. .. ब्याली संया रै कै बसा रैली ….. प्रस्तुत किया गया जिसके कलाकार श्रीमती हेमंती मेहता,श्रीमती बिंदिया मेहता, श्रीमती केसरी बिष्ट, श्रीमती पुष्पा सावंत, श्रीमती मालती रावत, श्रीमती विमला बिष्ट ,श्रीमती रजनी राणा ,श्रीमती नीलम जुयाल ,श्रीमती प्रेमा बिष्ट ,श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती बिना नेगी ,श्रीमती गंगा रावत ने भाग लिया।


नीलमथा देवभूमि जनसरोकार सांस्कृतिक मंच के महिला कलाकारों द्वारा बलवंत वाणगी एवं महेंद्र सिंह राणा के निर्देशन में बहुत ही सुंदर थडिया गीत ….. बार ऐनी बग्वाल माधव सिंह …. का बहुत ही सुंदर मंचन किया।


पिंकी नौटियाल के निर्देशन में एक गढ़वाली आंचरी लोक नृत्य गीतों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया ।इस लोक नृत्य द्वारा इन्होंने गढ़वाल की देवी देवता परियों को किस तरह से बुलाया जाता है और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है इस संबंध में बहुत ही सुंदर ढंग से सभी कलाकारों ने प्रस्तुत किया जिससे सभी दर्शक बहुत ही प्रसन्न हुए और तालियां बटोरी।


इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखंड महापरिषद के मुख्य संरक्षक श्री दीवान सिंह अधिकारी, महेंद्र सिंह गैलाकोटी, पूरन सिंह जीना, भरत बिष्ट , श्रीमती पुष्पा वैष्णव , श्रीमती हृतिमा पंत ,श्रीमती लक्ष्मी पयाल , केसर सिंह बिष्ट, जगदीश बुटोला ,आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

अशोक असवाल
(मीडिया प्रभारी)
उत्तराखंड महापरिषद लखनऊ
मो ..9532967147

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *