*प्रेस क्लब रुड़की रजिस्टर्ड के कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा की गई
आज प्रेस क्लब रुड़की रजिस्टर्ड के कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा की गई, जिसमें प्रेस क्लब के अध्यक्ष बबलू सैनी सहित तमाम पत्रकारों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि दिवंगत दिनेश जुयाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई, उनके संघर्ष और योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने पत्रकारिता को धार देने का काम किया। उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में उपाध्यक्ष महेश मिश्रा एडवोकेट, सचिव हर्ष हसीन, निदेशक टीना शर्मा, मिक्की जैदी, मदन श्रीवास्तव व पप्पू शामिल रहे। बाद में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।