नशे का आदी युवक ने एक घर से चुराई बुलेट मोटरसाइकिल, वही दूसरे घर मे खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल में लगा दी आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
ऋषिकेश:– स्मैक के बढ़ते प्रचलन से देश भर में नवयुवक अपना जीवन बर्बाद कर रहे है, इसकी आदत पड़ जाने से जहाँ अच्छा खासा परिवार बर्बाद हो रहे है, वही आखिर हमारी सरकारें क्या कर रही है। इन नोनिहालो को कैसे इस नशे से बचाया जाय इस पर कोई ठोस कानून न होना सबसे बड़ी खामियां यह दर्शाती है, क्या पुलिस को इसकी जानकारी नही है कि कोंन कोंन इस नशे के ब्यापार में लिप्त है, सब मालूम होते हुए भी पुलिस आंखे मूंद कर बैठी रहती है, इसके लिए कोई भी सामाजिक संगठन आवाज नही उठाते है ।
ऋषिकेश में श्री मोहित शर्मा पुत्र स्वर्गीय राकेश शर्मा निवासी 9 मुखर्जी मार्ग मेन बाजार ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली हाजा पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 28-11-2021 को मैं अपने मित्र की बाइक रॉयल इनफील्ड रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F3407 को लेकर घर गया था एवं रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर से बाइक चोरी कर ली गई है| कृपया उचित कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें| प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या- 559/21 धारा-380 बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|
उच्चाधिकारी गणों के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा
*1-घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया*
*2-शिकायतकर्ता एवं आसपास मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त की गई*
*3-पुराने वे जेल से छूटे हुए वाहन चोरों का भौतिक सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई*
*4-मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया*
उपरोक्त किए गए कार्यों से काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| *जिसके पश्चात आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर एक अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र दयाराम निवासी गली नंबर 2 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून को भैरव मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया| अभियुक्त के द्वारा उपरोक्त बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके पश्चात अभियुक्त के द्वारा बताए गए स्थान से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F3407 बरामद की गई|*
———————————-
सीसीटीवी फुटेज एवं अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 10 दिसंबर 2021 को वादिनी *रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून* के द्वारा दी गई तहरीर बाबत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारी बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F4133 में आग लगा देने के दी गई| जिसके आधार पर कोतवाली हाजा पर पंजीकृत *मुकदमा अपराध संख्या-570/21 धारा-435 भादवी* से संबंधित घटना भी उक्त अभियुक्त शुभम कुमार के द्वारा ही घठित करना प्रकाश में आया है| चूंकि उक्त घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से हुलिया मिलान करने तथा अभियुक्त से पूछताछ करने अभियुक्त शुभम का ही उक्त घटना करना साबित होता है तत्पश्चात अभियोग उपरोक्त का भी अनावरण किया|
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं स्मैक का नशा करने का आदी हूं तथा रेखा साहनी जो कि चंद्रेश्वर नगर में रहती है से स्मैक खरीद कर पीता हूं अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए मैं चोरी करता हूं इससे पूर्व भी मेरे द्वारा कई बार चोरियां की गई है जिस संबंध में मैं पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से जेल जा चुका हूं 28 नवंबर की रात्रि को मेरे द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल मुखर्जी मार्ग से मौका देख कर चोरी कर ली गई थी तथा कल 9 दिसंबर को भी मैं रेखा साहनी से स्मैक खरीदने गया था तो उस समय स्मैक की खरीद – फरोख्त को लेकर मेरी रेखा साहनी से कहासुनी हो गई जिसके बाद रात में मौका देख कर मैंने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी|
*नाम पता अभियुक्त*-
1- शुभम कुमार पुत्र दयाराम निवासी गली नंबर 2 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून
*बरामदगी*-
1- चोरी की गई रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F3407