राजधानी के ओखला क्षेत्र में आधी रात को गोदामो में लगी आग, आग में कई लोगो की फंसने की सूचना।
नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली से दुखद खबर है। यहां के ओखला इलाके में आधी रात के बाद जबरदस्त आग लग गई। आग ओखला इलाके कबाड़ गोदामों में लगी। दरअसल ओखला में हरकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास की झुग्गियों में कई गोदाम हैं, उन्हीं में से किसी एक में आग लगी, जो बढ़ते-बढ़ते पूरे इलाके में फैल गई। दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग को काबू करने में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग में कई लोग फंसे हैं, जिनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। करीब पांच घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।