दिन के उजाले में राज मिस्त्री, रात के अंधेरे में महाचोर, देखिये इनके कारनामे,
एलईडी, लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद
कई बार लोग भवन निर्माण के मरम्मत का काम करने वाले राज मिस्त्री को गरीब जानकर उदारता दिखाते हुए इनको इनको पास बैठाकर चाय-पानी पूछ लेते हैं। बातों ही बातों में आस पड़ोस या परिवार की हल्की-फुल्की बाते भी साझा हो जाती हैं। लेकिन कभी कभी यह आपके लिए घातक हो जाता है। कुछ शातिर अपराधी इसी बहाने आपकी और आस पड़ोस की टोह लेकर आपका घर खाली कर सकते हैं। हरिद्वार में भवन निर्माण और मरम्मत का काम करने ऐसे कुछ शातिर राजमिस्त्री पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जिन पर थाना सिडकुल और रानीपुर में 9 मुकदमें दर्ज हैं। दिन में राजमिस्त्री के काम के साथ बंद बड़े मकानों की रैकी ये सभी युवक रात को 12ब जे से एक बजे के बीच बंद मकानों में चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से एलईडी, लैपटॉप व मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया है। जो इन्द्रलोक और सिडकुल क्षेत्र से चोरी किये गये बताये जा रहे हैं। शिवालिकनगर सहित कुछ इलाकों में भी विगत कुछ दिनों से बंद मकहानें की चोरी की घटनाएं हो रही थी। इस बीच सुमन नगर निवासी अतुल कुमार और शिवालिकनगर निवासी हिमांशु ने भी बंद मकानों की चोरी करने की घटना के मामले में कातवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने सुरागकशी करते हुए देर रात सुमन नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। इनमें वसीम निवासी बंधा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की, गांव सचिन निवासी गांव केलनपुर रुड़की व अमित निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच एलईडी टीवी, एक स्टैंडिंग फैन और एक स्टार्टर, एक इंडक्शन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।