चारधाम यात्रा मार्ग में खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच के लिए आज से मोबाइल लैब संचालित.
जाँच का सैंपल फेल होने पर फिलहाल कोई विधिक कार्यवाही नहीं,लेकिन सुधार के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई जरूर..
देहरादून FDA जिला अधिकारीयों के अनुसार मोबाइल लैब में फूड एनालिस्ट द्वारा फूड प्रोडक्ट की मौके पर ही जांच की जाएगी. मोबाइल लैब में नमूना किसी भी प्रोडक्ट की जांच कराए जाने से व्यापारी एवं उपभोक्ता को यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी की खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता खाद्य सुरक्षा मानक के अनुरूप है या नहीं हैं. हालांकि यहाँ जांच का सेंपल फेल होने पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं होगी.लेकिन सुधार के संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई जरूर करनी होगी.
खाद्य वस्तुओं के प्रति जागरूकता जरूरी:FDA
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी. सी.जोशी के अनुसार mobile लैब में टेस्टिंग के साथ-साथ खाद्य व्यापारियों एवं जनमानस को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक भी किया जाएगा.वही ऋषिकेश के व्यापारियों विशेषकर खाद्य निर्माताओं एवं आम उपभोक्ताओं से अपील है कि वह लोग 10 मई 2023 से मोबाइल लैब में आकर दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं का जांच कराए जाने का कष्ट करें.ताकि चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं सहित सभी आमजन को स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षित कर जागरूक किया जा सके.