गुप्त दानीदाता ने यमकेश्वर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को स्वेटर व पादत्राण किए वितरित
रिपोर्ट आयुष बडोला
आज दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर, पौडी़ गढ़वाल में गुप्त दानीदाता के द्वारा कक्षा 06 से कक्षा 12 तक के मेधावी छात्र- छात्राओं को स्वेटर और शूज वितरित कराए गए। विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता डॉ० रोहित थपलियाल
के अथक प्रयासों से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय को यह सामग्री विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को वितरित किए गए ।।
गुप्त दानीदाता विगत तीन वर्षों से अनवरत रूप से इण्टर कॉलेज यमकेश्वर के निर्धन छात्र- छात्राओं को स्वेटर और शूज दान देते आए हैं साथ ही दानी दाता यमकेश्वर महादेव मन्दिर परिसर एवं इन्टर कॉलेज यमकेश्वर में समय- समय पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी करवाते हैं।
प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह ने कहा की विद्यालय परिवार भगवान शिवजी, श्रीराम जी ,श्री हनुमान जी से दानदाता और उनके परिवार के लिए दिन दुगुनी और रात चौगुनी उन्नति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं,उनका व्यापार सिरमौर पर पहुंचे और वह स्वस्थ, निरोगी एवं शतायु बने, यही कामना विद्यालय परिवार चाहता है।।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे ।।
विद्यालय के हिन्दी प्रवक्ता श्री रोहित थपलियाल ने कहा की, पिछले विगत 3 वर्षों से यह दानदाता गुप्त दान करते आ रहे है ,और हमारे छात्र छात्राओं को स्वेटर व जूते वितरित कर रहे है ,मैं देवो के देव महादेव से यही प्रार्थना करता हूं, आप सदैव स्वस्थ व मस्त रहे ,और ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करते रहे ,यमकेश्वर महादेव की कृपा सदैव आप पर बनी रहे ।।
प्रकाशन हेतु समाचार, आलेख अथवा विज्ञापन 7017217394 (व्हाट्सएप) या uttarakhand kesari@gmail.com पर भेजें…