उत्तराखंड मे यहाँ कुत्ते के काटने से किशोर की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम
पिथौरागढ़:- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट से सटे नेपाल के बैतडी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर कुत्ते के काटने से एक मासूम बच्चे की जिंदगी चली गई जिसके चलते उसके परिजन गहरे सदमे में है। बताया जा रहा है कि बच्चे को 2 सप्ताह पहले ही कुत्ते ने काटा था, सामान्य इलाज कर बालक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाने से उसकी मौत हो गई..
बताते चले कि कुत्ते के काटने पर रेबीज तेजी से अपना असर दिखाना शुरू करता देता है इसलिए इस इंफेक्शन से बचने के लिए तुरंत रेबीज का इंजेक्शन लगाना अति आवश्यक होता हे!
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट के भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतडी जिले के पुरचूंणी नगर पालिका 6 कुयेलीगांव के कक्षा छठवीं के छात्र अनिल साउद पर कुछ दिन पहले कुत्ते ने हमला कर दिया था जिसके कारण बच्चा असंतुलित होकर नीचे गिर गया और उसके सिर पर काफी चोट लग गई थी। वहीं घटना को घटित होता स्कूल के अध्यापक मनोज साउद अनिल को धनगढ़ी स्थित शेती प्रादेशिक अस्पताल लेकर गए। उपचार के बाद मनोज साउद अनिल को वापिस घर लेकर गए जहाँ पर अनिल मे रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे थे।
इसके बाद अनिल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसके परिजन उसे फिर से अस्पताल ले जाने लगे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अनिल ने दम तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक करीब दो सप्ताह पहले अनिल को कुत्ते ने काटा था जिसके कारण अनिल के सिर पर भी चोट लगी थी लेकिन उस दौरान सिर्फ अनिल की चोट का उपचार किया गया था जबकि उसे रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र जनता आधार भूत विद्यालय रौनालीचौड़ में पढ़ता था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।