*बंद घरों से चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का एक शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*
रायवाला-: लोगों के बंद घरों के ताले तोड़कर माल पर हाथ साफ करने वाले गिरोह का एक शातिर अपराधी को थाना रायवाला पुलिस टीम द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर के कस्बा चोली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से थाना रायवाला व ज्वालापुर में की गई चोरियों का माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाले है व अपने साथियों समेत सहारनपुर, रुड़की, भगवानपुर, हरिद्वार व देहरादून से चोरी की घटनाओं में कई बार जेल जा चुके हैं|
जानकारी के अनुसार 1 मार्च को थाना रायवाला खैरी खुर्द निवासी मोहन शर्मा द्वारा थाना रायवाला में की शिकायत के अनुसार 14 फरवरी को वह अपने पूरे परिवार समेत दिल्ली गए थे व 27 फरवरी को वहां से वापिस आने पर उन्हें अपने घर का ताला टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर मे रखे हुए लाखों के जेवरात,नकदी व अन्य सामान चोरी किया गया है। क्षेत्र में चोरी की इस संगीन वारदात की जानकारी पर एसएसपी दून द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को आदेश दिए। थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत द्वारा घटना के जल्द खुलासे को थाना स्तर पर 4 पुलिस टीमों का गठन करते हुए ऐसी घटनाओं में लिप्त अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनकी वर्तमान लोकेशन की जानकारी ले गयी व पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक लोगों से पूछताछ कर घटना के विषय मे अन्य जानकारी ली गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से आने वाले वाले तकरीबन 125 सीसीटीवी को खंगाला गया। पुलिस ने इस दौरान रायवाला क्षेत्र के सभी मुखबिरी तंत्रों को सक्रिय करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के विषय मे किसी भी प्रकार की जानकारी होने को अलर्ट किया गया।
जिस क्रम में सफलता हाथ लगते हुए थानाध्यक्ष रायवाला को मुखबिरों ने फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व उसके साथियों द्वारा रायवाला व हरिद्वार के ज्वालापुर में बंद घरों में चोरी करने की जानकारी साझा की गई जिसपर उनके द्वारा जनपद हरिद्वार के थाना ज्वालापुर से संपर्क किया गया जिसपर उनके द्वारा 16 फरवरी को उनके क्षेत्र के एक बंद घर मे चोरी होने की बात की पुष्टि की गई। इसके उपरांत थाना रायवाला द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी को मुखबिरों को पुनः सक्रिय करते हुए जानकारी ले गयी जिसके फलस्वरूप कल बुधवार को एक मुखबिरी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फरमान को हरिद्वार के थाना ज्वालापुर अंतर्गत कस्बा चोली से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दोनो घटनाओं में प्रयुक्त कार वेगनआर कार संख्या DL9CJ8420 मय घरों से चोरी किये गए गहने व अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त अपने अन्य तीन साथियों समेत सहारनपुर, रुड़की, भगवानपुर, हरिद्वार व देहरादून में कई चोरी की घटनाओं में पहली भी जेल जा चुके हैं।
पुलिस अभियुक्त के अन्य तीन साथी (1)गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (2)इमरान पुत्र एहसान निवासी अलमारी वाली गली मच्छी बाजार रुड़की हरिद्वार (3)लाला उर्फ इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाश कर रही है।