Uncategorized

ट्रक ड्राइविंग सीख रहे युवक ने रौंद डाले कई दुकानें खुद भी हुआ गम्भीर घायल। पुलिस ने जेसीबी की मदद से देर रात बमुश्किल बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया।

ट्रक ड्राइविंग सीख रहे युवक ने रौंद डाले कई दुकानें खुद भी हुआ गम्भीर घायल। पुलिस ने जेसीबी की मदद से देर रात बमुश्किल बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया।

बीती रात गौचर में एक ट्रक ड्राइविंग सीख रहे युवक से बेकाबू हुए ट्रक ने तांडव मचा दिया ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों घुस गया और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए  ट्रक सीख रहे व्यक्ति घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व  बचाव का कार्य किया।

सूत्रों के अनुसार बीती रात को ग्रीप चौक गौचर में एक ट्रक Uk14c a6786 अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा, जिसने दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रात 2 बजे वाहन को निकाल कर घायल ब्यक्ति को 108 की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है  कि  वाहन के परिचालक द्वारा ड्राविंग सीखने के दौरान यह घटना घटी है।
दुकानदारों ने अपने नुकसान की भरपाई के लिए हंगामा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *