देहरादून

खुडबुड़ा में शिविर लाइन की समस्या को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपा।

 

देहरादून, आज कांवली रॉड शिवाजी मार्ग,छबील बाग व खुदबुड़ा में शिविर लाइन की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने राजपुर रॉड जल संस्थान अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे अधिकारी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दीपक सैलवान ने बताया कि राजपुर विधान सभा के की इलाको में सिविर की समस्या बहुत है जिसका गन्दा पानी पीने के पानी मे ओर नालियों लगातार बहता है।जिससे महामारी फैलने का खतरा लगतार बना हुआ है।जो सिविर लाइन डली हुई है वो बहुत साल पुरानी है।और सब जगह से कई गटर लीक हो रखे हैं।जिससे क्षेत्रवासियों का बाहर निकल बैठना दूभर हो रखा है।


इस अवसर पर ममता सैलवान,महिपाल,बीरा पाल, देवीदयाल, रेशमपाल, प्रेम कुमार,बिट्टू सिंह,बलबीर सिंह, निहाल चंद,सुरेश कुमार,मनोज कुमार,गुरप्रीत सिंह,अंकित,मोहित कुमार, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *