उच्च रूसा के सलाहाकार प्रो. मोहन सिंह मनेरी रावत की माता के निधन पर शिक्षाविदों ने गहरा शोक प्रकट किया।
देहरादून। उच्च रूसा के सलाहाकार प्रो. मोहन सिंह मनेरी रावत की माता के निधन पर शिक्षाविदों ने गहरा शोक प्रकट किया है। शोक व्यक्त करने वालों में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. यूसी रावत, हरिद्वार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रेम प्रकाश ध्यानी, कुमांऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, मुक्त विश्वविद्यालय के पॉप कुलपति प्रो. ओमप्रकाश सिंह नेगी, प्रो. एमएस भंडारी, डा. बिरेन्द्र सिंह, प्रो. विजय जुयाल, डा. वेरंन्द्र सिंह राणा, प्रो. संदीप नेगी, गढ़वाल विवि हैप्रेक संस्थान के निदेशक प्रो. विजकांत पुरोहित, दून विवि से डा. हरिश चंद्र अंडोला, डा. दीपक सेमवाल, डा. देवेंद्र सिंह रावत आदि ने भगवान से प्रार्थना करते हुए शोककुल परिवार के इस दुख: को सहने की क्षमता की प्रर्थना की।