15 सालो से फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे* *अर्जुन सिंह भंडारी*
पौड़ी-:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को उनके निर्देशन में जनपद के वांछित/ मफरुर/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में थाना लक्ष्मणझूल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 149/2002 धारा 223/224/भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त काशीनाथ उर्फ बसन्तनाथ(52) पुत्र अमरनाथ निवासी चमगाढ़ड टापू, हरिद्वार हाल निवासी सफेरा बस्ती हरिपुर कला निकट आनन्द उत्सव आश्रम थाना रायवाला जनपद देहरादून जिसे जिसे न्यायालय द्वारा वर्ष 2005 को मफरूर घोषित किया गया था।
अभियुक्त काशीनाथ न्यायालय में लंबित मामले में जारी समन/वारण्ट की कुर्की की कार्यवाही से बचने के लिये अपना पता बदलकर लगातार उक्त वाद/अभियोग में 15 वर्षो से फरार चल रहा था। जिसको कल आखिरकार पुलिस ने सफेरा बस्ती से गिरफ्तार कर लिया है।