*नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
देहरादून-: आज दिनांक 27/10/2020 को एक व्यक्ति ने थाना पर आकर एक तहरीर देकर बताया कि आज सोनू पुत्र पुत्र रामकिशन निवासी नवाबगढ़ थाना विकासनगर वादी की नाबालिक बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है ।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर धारा 363/366A आईपीसी व धारा 7/8 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियोग विवेचना महिला उप निरीक्षक अक्षु रानी थाना सहसपुर द्वारा की जा रही है । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित व ब्रीफ कर क्षेत्र में रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया गया है साथ ही अभियोग में नामजद अभियुक्त सोनू को आज बरोटीवाला चौक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
अभियुक्त को कल समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सोनू पुत्र रामकिशन निवासी नवाबगढ़ कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून