*नाबालिक पुत्री से छेड़खानी करने व मारपीट करने में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियुक्त पिता गिरफ्तार*
देहरादून -: दिनांक 04/07/2022 को थाना रायपुर पर वादी कमलेश द्वारा तहरीर दी गई कि दिनेश कुमार (काल्पनिक नाम) नाम का लड़का वादी की नाबालिग पुत्री को अपने साथ भगाकर ले गया है तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 258/2022 अंतर्गत धारा 363/366ए आईपीसी में पंजीकृत किया गया। दौरानै विवेचना पीड़िता स्वयं थाने पर आई जिसके विवेचक द्वारा बयान अंकित किए गए तो पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके पिता उसके साथ गलत हरकतें करते एवं छेड़खानी करते हैं तथा विरोध करने पर मारपीट करते हैं अपना पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर वह बिहार जा रही थी जिसमें दिनेश के द्वारा उसकी सहायता की गई एवं उसे बिहार उसके परिजनों के पास ले जा रहा था कि थाने पर अभियोग पंजीकृत होने की सूचना पाकर वह स्वयं थाने पर वापस आई है एवं उसके पिता द्वारा अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए दिनेश के ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं दिनेश (काल्पनिक नाम) स्वयं भी नाबालिक है पीड़िता के सीडब्ल्यूसी एवं माननीय न्यायालय में 164 के बयान अंकित कराए गए जिसमें उसके द्वारा विवेचक को दिए गए बयानों को समर्थन किया गया जिस आधार पर अभियोग में 363 366 आईपीसी का लोप करते हुए धारा 323 354 506 आईपीसी व 9/10 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर कमलेश पुत्र विशेषा दास निवासी मुरादपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल पता तपोवन रोड नालापानी रायपुर देहरादून उम्र 43 वर्ष गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
कमलेश पुत्र विशेषा दास निवासी मुरादपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार हाल पता तपोवन रोड नालापानी रायपुर देहरादून उम्र 43 वर्ष
*पुलिस टीम*
01-उपनिरीक्षक मालिनी
02- कांस्टेबल राजीव
03- म0का0 शोभा