UncategorizedUttarakhand News

*अपर_पुलिस_अधीक्षक कोटद्वार ने मानव_तस्करी के बारे में बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां*

AAYUSH BADOLA 

पौड़ी पुलिस का जागरूकता_कार्यक्रमों को आयोजित कर लोगों को बढ़ते_साइबर_अपराधों व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सजग होने का संदेश।

*अपर_पुलिस_अधीक्षक कोटद्वार ने मानव_तस्करी के बारे में बच्चों को दी महत्वपूर्ण जानकारियां*

श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह एवं एएचटीयू टीम कोटद्वार द्वारा ’राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस’ के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में जाकर एनएसएस के छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही वर्तमान समय में अन्य प्रकार के बढते अपराधों के बारे में सचेत व सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया। साथ ही आम जन के बीच जागरूकता कराने में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों का प्रयास लगातार जारी है, जिसमें महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में जाकर छात्र-छात्राओं व अध्यापकों, थाना देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा ग्राम- उमराशु में जाकर ग्रामीणों, थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा ग्राम- कांडाई में महिला मंगल दल व ग्रामीणों तथा थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा थल नदी मेला ग्राउंड यमकेश्वर में मेला समिति सदस्यों, खिलाड़ियों, युवाओं एवं जनसामान्य को एकत्र कर उपस्थित सभी लोगों को मानव तस्करी, नशा ड्रग्स दुष्प्रभाव,भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, डिजीटल अरेस्ट,साइबर अपराध से बचाव, सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी देने के साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्प न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प न0-1090 के संबंध में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की सहायता या उनके क्षेत्रान्तर्गत होने वाली अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थों की तस्करी, बाहरी व्यक्तियों/संदिग्धों की सूचना पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता सम्बन्धी फोटो/पॉम्पलेट का वितरण कर सभी को अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने व जागरूकता पम्पलेट को गांव के पंचायत भवन, रास्तों व सार्वजनिक स्थलों में चस्पा करने, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतू प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *