जोशीमठ

*गहन सर्चिंग पश्चात ,SDRF ने किया ओली में लापता युवक का शव बरामद*

जोशीमठ-:दिनाँक 02 जनवरी को 5 युवक उत्तरप्रदेश से घूमने हेतु जोशीमठ, चमोली पहुँचे थे, जहाँ से वे सभी पैदल मार्ग से होते हुए औली से आगे निकल गये। रात्रि अंधेरा होने के पश्चात 4 युवक जोशीमठ वापिस पहुँच गए परन्तु एक युवक (उद्युत शर्मा पुत्र श्री सुदेश) वापिस नही लौटा।

युवक के लापता होने और कोई जानकारी प्राप्त न होने के कारण, कोतवाली जोशीमठ द्वारा रात्रि 08:38 पर उक्त घटना में युवक के लापता होने के संबंध में SDRF टीम को अवगत कराया गया।

सूचना प्राप्त होते ही जोशीमठ में व्यवथापित SDRF की रेस्क्यू टीम हे0का0 मंगल सिंह के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल सर्चिंग हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा गहन सर्चिंग की गई परन्तु रात्रि में अंधेरा अधिक होने, अत्यधिक बर्फ व मौसम भी अनुकूल न होने पर उक्त युवक का कोई पता नही लग पाया।

आज प्रातः पुनः SDRF रेस्क्यू टीम कोतवाली जोशीमठ से एक गाइड के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा गहन सर्चिंग करते हुए औली से 4 किमी आगे गरसु टॉप की तरफ उद्युत शर्मा पुत्र श्री सुदेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल जम्मू कश्मीर का शव बरामद किया।

उक्त युवक के शव को बरामद करने के उपरांत SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा विषम मार्गों से होते हुए बॉडी बैग के माध्यम से शव को जोशीमठ पहुँचाया गया व सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया।

*मृतक* -उद्युत शर्मा पुत्र श्री सुदेश कुमार शर्मा उम्र 22 साल जम्मू कश्मीर

*मृतक के साथ घूमने आए मित्र*

1-अवनीत सिंह 23 उम्र वर्ष भदोही यूपी,
2-अभिनव यादव उम्र 23 वर्ष प्रतापगढ़ यूपी,
3-प्रभात तिवारी 22 उम्र वर्ष अमेठी यूपी,
4-सतीश तिवारी उम्र 23 वर्ष भदोही यूपी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *