देहरादून

फर्जी आर्मी जवान के बाद अब उत्तराखंड STF ने पकड़ा फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी,, दे चुका है कई युवाओं को धोखा ।( अर्जुन सिंह भंडारी)

देहरादून:- विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर पर कार्यवाही करते हुए आर्मी में फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट बता कर,फ़र्ज़ी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार

गोपनीय स्थान पर पूछताश में अभियुक्त के द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगो को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही है जिसकी एवज़ में पैसा लेना पता चला है।

*अभियुक्त सचिन अवस्थी के घर से सर्च में लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज़ जो फ़र्ज़ी नौकरी देने से संबंधित प्राप्त हुए है,साथ ही आर्मी की यूनिफार्म,आई कार्ड आर्मी का, आदि उपकरण भी बरामद हुए है*

पूछताछ और विधिक कार्यवाही एसटीएफ द्वारा की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *