मेरठ के बाद हरिद्वार में भी प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 24 घन्टे के अंदर घटना का पुलिस ने किया खुलासा
रिश्तों के बदलते मायने, हरिद्वार पुलिस ने झकझोरती हकीकत से कराया रूबरू
अवैध रिश्तों में रोढा बन रहा था पति
पत्नी ने प्रेमी संग रची कातिलाना साजिश
हरिद्वार पुलिस ने दोनों को पहनायी कानून की हथकड़ी
18 मार्च को शाहपुर शीतलाखेडा निवासी सुखपाल की लाश मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ एवं अन्य अहम सबूतों के आधार पर मुकदमा लिखने के 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जगह से मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के दौरान इस्तेमाल की गई कार के साथ हिरासत में लिया।
पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया मृतक की पत्नी के रितिक से विवाहोत्तर संबंध थे लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोढा बन रहा था। इस मुसीबत से पार पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और रितु के कहने पर रितिक ने सुखपाल की हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
ऐसे की थी हत्या-
यमुनानगर हरियाणा में नौकरी कर रहे मृतक सुखपाल को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत कार सवार पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद मृतक का शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था।
Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate District Magistrate Haridwar Haridwar Traffic Police #MurderCase #haridwardiaries #publicsafety #UKPoliceStrikeOnCrime